Sonbhadra News : टीपर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
डाला चौकी क्षेत्र के बारी पहला मोड डिवाइडर कटिंग के पास टीपर ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

sonbhadra
11:18 PM, March 17, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन के डाला चौकी क्षेत्र के बारी पहला मोड डिवाइडर कटिंग के पास टीपर ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार की शाम को डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला बारी पहला मोड वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग के डिवाइडर कटिंग पर विपरित दिशा आ रही टीपर ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
दुर्घटना में बाइक सवार के पास मिले आधार कार्ड से घायल की पहचान विनोद कुमार (44) पुत्र गंगेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम करईल पोस्ट रोरवा थाना कोन सोनभद्र से की जा रही है । जो कि चोपन से डाला की तरफ आ रहा था। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से घायल को निजी वाहन से चोपन अस्पताल भेजवा दिया । वहीं डाला पुलिस ने टीपर समेत क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।