Sonbhadra news : पिकअप के धक्के से बाइक सवार गंभार रूप से घायल
बाइक से घोरावल की ओर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से जा रही पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

sonbhadra
6:38 PM, November 13, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) : पिकप के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हुआ। क्षेत्र के खुटहा बाईपास मार्ग पर सतौहा मोड़ के पास गुरुवार की शाम कलवारी की तरफ से बाइक सवार संदीप पुत्र राम रक्षा 30 वर्ष निवासी ग्राम दारानगर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर जोकि बाइक से घोरावल की ओर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से जा रही पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल संदीप को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। दुर्घटना के तुरंत बाद पिकप सवार वाहन लेकर मौके से फरार हो गया था। मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।



