Sonbhadra News : अनियंत्रित बाइक से गिरकर बाइक सवार घायल
सिरसिया ठकुराई खैरपुर मार्ग पर गुलरिहवा के समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

sonbhadra
7:25 PM, July 17, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थानान्तर्गत सिरसिया ठकुराई खैरपुर मार्ग पर गुलरिहवा के समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण कोल पुत्र रामानन्द कोल निवासी सिरसिया ठकुराई किसी कार्य से खैरपुर गया था , घर वापस आते समय बाइक अनियंत्रित होने से गिर गया। जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आ गया। राहगीरों ने परिजनों को सूचित किया। ग्रामीण राम प्रसाद कोल ने बताया कि परिजन उसका स्थानीय चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कराकर अन्यत्र लेकर चले गए।