Sonbhadra news : चोपन सोन नदी पुल से कूदे युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम
चोपन पहुंची 8 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम के वोट चालक धरम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि चोपन से लेकर चकरिया तक नदी में गहन तलाशी अभियान चलाया गया

sonbhadra
6:29 PM, August 30, 2025
घनश्याम पांडेय/विनित शर्मा (संवाददाता)
चोपन सोनभद्र। शुक्रवार की दोपहर बिल्ली ओबरा निवासी 22 वर्षीय युवक राहुल पुत्र स्व0 शिवशंकर ने सोन नदी पुल से छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी थी। स्थानीय गोताखोरों ने नाव के सहारे युवक की तलाश शुरू की, किंतु देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। शनिवार को चोपन पहुंची 8 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम के वोट चालक धरम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि चोपन से लेकर चकरिया तक नदी में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक युवक का सुराग नहीं मिल पाया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में लगातार जुटी हुई है।