Sonbhadra news : बाइक सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, मौत
वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर बाइक के धक्के से पैदल जा रहे चेखुर प्रसाद पुत्र रामसूरत निवासी बट्ट की मौके पर म्रत्यु हो गयी।

sonbhadra
8:56 PM, August 9, 2025
जय नाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर। सुकृत चौकी क्षेत्र के बट गांव के समीप वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर बाइक के धक्के से पैदल जा रहे चेखुर प्रसाद पुत्र रामसूरत निवासी बट्ट की मौके पर म्रत्यु हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामाभर कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया जब की बाइक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है।