Sonbhadra News : घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव की है। जहां घर के दरवाजे से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गया। पीड़ित ने चोरी की घटना की तहरीर थाने में दी है।

sonbhadra
2:28 PM, December 20, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में इजाफ़ा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव की है। जहां घर के दरवाजे से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गया। पीड़ित ने चोरी की घटना की तहरीर थाने में दी है।
पीड़ित राकेश पुत्र नंदलाल ने बताया कि उनकी काली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (नंबर UP 64BB 7572) बीती रात उसके घर के आंगन में खड़ी थी। उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे तक दो मोटरसाइकिलें घर पर खड़ी थीं। इसके बाद परिवार सोने चला गया। अगली सुबह करीब 4 बजे जब देखा गया तो नई टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल गायब थी। यह मोटरसाइकिल आठ महीने पहले ही खरीदी गई थी। उसने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद उसने चोरी की घटना की तहरीर थाने में दी। इस घटना से क्षेत्र में पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे हैं।



