Sonbhadra News : विपरीत दिशा से आ रही बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार घायल
रेणुकूट से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रुपेश कुमार (28) घायल हो गए।

sonbhadra
7:24 PM, May 7, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-बभनी मार्ग इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास बुधवार शाम करीब चार बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। रेणुकूट से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रुपेश कुमार (28) घायल हो गए । वह अपनी पत्नी राधिका के साथ दुद्धी स्थित ससुराल जा रहे थे। रुपेश सेवरी वाड्रफनगर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और बाइक सवार दूर जा गिरे। ट्रक चालक राम सुरेश (29), जो बडहोर थाना बभनी का निवासी है, घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायल रुपेश को सीएचसी बभनी में भर्ती कराया गया है। अधीक्षक डॉ. राजन सिंह के अनुसार रुपेश के सिर और शरीर पर चोटें आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना रुपेश के परिजनों को दे दी गई है।