Sonbhadra News : शिक्षा विभाग में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा , कूटरचित शासनादेश पर हुआ कई शिक्षकों का वेतन भुगतान, तत्कालीन DIOS सहित सात के विरुद्ध FIR दर्ज
शिक्षा विभाग में कूटरचित शासनादेश के आधार पर फर्जी वेतन भुगतान किए जाने के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने.....

sonbhadra
10:27 PM, November 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शिक्षा विभाग में कूटरचित शासनादेश के आधार पर फर्जी वेतन भुगतान किए जाने के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन DIOS समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जाँच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस को दिए तहरीर में वर्तमान डीआईओएस जयराम सिंह ने आरोप लगाया कि कूटरचित व फर्जी शासनादेश के आधार पर जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज शाहगंज में तैनात तथाकथित सहायक अध्यापक गुलाब, ओम प्रकाश सिंह, राकेश श्रीवास्तव का वेतन भुगतान किया गया है। वेतन भुगतान के सम्बन्ध में फर्जी शासनादेश को आधार बनाकर वेतन भुगतान एवं सेवा सम्बन्धी अन्य लाभ प्रदान किया गया, लेकिन प्रकरण संज्ञानित होने के पश्चात तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से तथाकथित सहायक अध्यापकों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी। वेतन भुगतान पर रोक लगाये जाने के उपरान्त उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका/विशेष याचिका योजित की गयी है, जो न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। शासन के निर्देशानुसार शासन के कूटरचित व फर्जी पत्र 21 दिसम्बर 2016 में संलिप्तता के कारण तत्कालीन DIOS प्रभुराम चौहान सेवानिवृत्त निवासी मकान नं0 52 हेतिमपुर, लंगरपुर (महराजगंज) गाजीपुर, अतुल कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन आशुलिपिक, डीआईओएस कार्यालय सोनभद्र, वर्तमान में मिर्जापुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, अशोक कुमार, तत्कालीन (वरिष्ठ सहायक/लेखाकार) कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, सम्प्रति सेवानिवृत्त, निवासी ग्राम इग्लिशिया (बलिया), हिमांशु सिंह तत्कालीन प्रबन्धक, कार्यालय जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज शाहगंज, सम्प्रति सेवानिवृत्त, अमरनाथ दुबे, तत्कालीन प्रधानाचार्य कार्यालय जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज, शाहगंज, सम्प्रति सेवानिवृत्त, रामानुज शुक्ला, तत्कालीन लिपिक, जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज, शाहगंज, गुलाब, ओमप्रकाश सिंह एवं राकेश कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



