Sonbhadra News : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
आज बैक करने के दौरान ट्रक ने पीछे से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम....

एनीमेटेड फोटो.....
sonbhadra
9:27 PM, November 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज बैक करने के दौरान ट्रक ने पीछे से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवा दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
आज शाम रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत बिजौली मोड़ के पास बैक करने के दौरान ट्रक ने पीछे से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सिरपालपुर निवासी अमित विश्वकर्मा (23वर्ष) के रुप में हुई है। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है।
वहीं परिजनों ने बताया कि अमित शाम को किसी काम से घर से रॉबर्ट्सगंज जा रहा था। जैसे ही वह बिजौली मोड़ के पास पहुँचा तभी ट्रक की चपेट में आ गया।



