Sonbhadra News : साइकिल और बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन छात्र घायल, दो रेफर
हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली कोडरा जंगल मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे साइकिल और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन छात्र घायल हो गए।

sonbhadra
8:31 PM, September 11, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली कोडरा जंगल मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे साइकिल और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन छात्र घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना हाथीनाला की बेलहत्थी क्षेत्र निवासी लीलावती कुमारी (18) पुत्री धर्मु सिंह जो गुरमुरा स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज की इंटर की छात्रा है। वह साइकिल से पढ़ाई के लिए कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक पर सवार दो छात्र रामलाक (14) और उसका चचेरा भाई रामलाल (15) दोनों राजकीय हाईस्कूल बेलहत्थी कक्षा 9 छात्र है से टक्कर हो गई।
बताया गया कि की दोनों भाई विनोद साथी को रानीताली मोड़ तक से वापस हो रहे थे ।घटना में लीलावती और बाइक सवार रामलाक को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं तथा मुंह से ब्लड आने लगा।जबकि रामलाल को सामान्य चोटें लगी हैं।
घटना की जानकारी घायल छात्रों के बड़े भाई भगवान दास और जीत सिंह को गांव के राहगीर रविन्द्र ने दी। उन्होंने बताया कि तीनों घायल आपस में रिश्ते से मौसेरे भाई-बहन हैं।
सीएचसी दुद्धी में उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ. सुनील ने बताया कि लीलावती और रामलाक की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।