Sonbhadra News : सभी चुनावों में EVM को हटाकर बैलेट पेपर लागू करने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर भामुमो ने सौंपा ज्ञापन
सभी चुनावों में EVM को हटाकर बैलेट पेपर लागू करने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन.....

ज्ञापन सौपने जाते भामुमो का प्रतिनिधिमंडल.....
sonbhadra
4:16 PM, September 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सभी चुनावों में EVM को हटाकर बैलेट पेपर लागू करने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मांगें नहीं माने जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने बताया कि "भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के तत्वाधान में समस्त भारतीयों के मताधिकार के मौलिक अधिकार, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए और बहुजन समाज के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार के लिए और उनके ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में न्याय के लिए तथा निम्न स्थानीय स्तर के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बहुजन समाज के देशभर के हजारो संगठनों द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन जैसे- धरना प्रदर्शन, जेलभरो आंदोलन और जन आक्रोश रैली की घोषणा की गयी है। यह आंदोलन वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों तथा प्रशासन की मूलनिवासी बहुजन समाज विरोधी विभिन्न नीतियों और बहुजन समाज के ऐतिहासिक व संवैधानिक अधिकारों की उपेक्षा के विरोध में सामाजिक न्याय के लिए किया जा रहा है।"
ये हैं मांगें -
प्रतिनिधिमंडल ने सभी चुनावों में EVM को हटाकर बैलेट पेपर लागू करने, पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की और सभी जाती समूहों की जातीय आधारित जनगणना करने, आदिवासियों पर हो रहें अन्याय बंद करने, धर्मांतरित आदिवासी एवं ईसाइयों के साथ हो रहें भेदभावपूर्ण व्यवहार बंद करने, मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकार, सुरक्षा के लिए एवं मुस्लिम समुदाय साथ हो रहे मॉब लिंचिंग बंद करने, SC/ST/OBC के कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण तत्काल लागू किए जाने तथा बहुजन समाज से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मांगें नहीं माने जाने पर दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी -
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि मांग नहीं मानी गई तो संगठन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगा। पहला चरण 10 सितंबर से ज्ञापन, दूसरा चरण 17 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन, तीसरा चरण 25 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी जेलभरो तथा चौथा चरण 15 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
इस दौरान प्रदीप कुमार, धनजी मौर्य, सुभाष चंद, महेंद्र पाल, सोनू निगम व रामसागर मौजूद रहे।