Sonbhadra news : लोक आस्था से जुड़े बेचूबीर बाबा, बरहिया माता का पूजा पाठ हुआ सम्पन्न
तीन दिवसीय बेचुबीर बाबा,बरहिया माता का पुजा आराधना के साथ रविवार को सकुशल पुजारी सुरज यादव द्वारा सम्पन्न हुआ।

sonbhadra
5:53 PM, November 2, 2025
राकेश चौबे
★ सैकड़ो महिला पुरुष ने एकादशी पूजा के समय चौरा पर पूजा अर्चना कर मांगी मन्नते
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी टोला कोनियवां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बहुचर्चित आस्था का महापर्व तीन दिवसीय बेचुबीर बाबा,बरहिया माता का पुजा आराधना के साथ रविवार को सकुशल पुजारी सुरज यादव द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के आदिवासी वनबंधु महिला पुरुष समेत अन्य जनपदों के भी श्रधालुओं ने भी बेचुबीर बाबा और बरहिया माता के चौरा पर मथा टेकर अपनी अपनी - अपनी अपनी मन्नतें भी मांग कर पुजा आराधना किया। इसी तरह 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चली तीन दिवसीय बेचुबीर चौरा पर भुत प्रेतों से ग्रसित महिला पुरुष का निवारण किया गया वहीं निसंतान महिलाओं ने पुत्र प्राप्ति की कामना अरजी लगाई। इसी के साथ बेचुबीर बाबा बरहिया माता का पुजा आराधना का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो गया।



