Sonbhadra News : आवास प्लस सर्वे का बीडीओ ने किया सत्यापन
पात्र लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने के लिए शासन के निर्देश पर इन दिनों प्रधानमंत्री आवास प्लस के का विकास खण्ड स्तर से जोरों पर सर्वे किया जा रहा है। जिसके लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई

आवास प्लस का सर्वे करते बीडीओ
sonbhadra
6:10 PM, April 24, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ 30 अप्रैल तक कोई भी आवास के लाभार्थी सर्वे से ना रहे वंचित- बीडीओ
कोन (सोनभद्र) । सभी पात्र लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने के लिए शासन के निर्देश पर इन दिनों प्रधानमंत्री आवास प्लस के का विकास खण्ड स्तर से जोरों पर सर्वे किया जा रहा है । जिसके लिए बकायदे अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । सर्वे का काम अंतिम चरण में चल रहा है । कोई भी आवास के पात्र लाभार्थी सर्वे से वंचित ना रह जाए जिसके सत्यापन के लिए गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी डा. जीतेन्द्र नाथ दुबे ने रामगढ़ व नौडीहा गांव में जाकर ग्रामीणों से पुछताछ कर सर्वे का सत्यापन किया । सत्यापन के पश्चात बीडीओ ने बताया कि सत्यापन के दौरान किसी ग्रामीणों ने शिकायत नहीं किया । उक्त गांव में लगभग शत-प्रतिशत सर्वे किया गया है । इसके अलावा भी यदि कोई लाभार्थी सर्वे से छुट गये हो तो 30 अप्रैल तक हर हाल में सर्वे कराने या सेल्फ सर्वे करने का अपील किया। कहा कि सभी एसडीओ स्तर के अधिकारी को सत्यापन हेतु गांव आवंटित कर दिया गया है यदि कोई भी लाभार्थी सर्वे से वंचित होते हैं तो संबंधित तैनात अधिकारी कर्मचारी की जवाबदेही तय की जायेगी। युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार कराकर हर हाल में 30 अप्रैल तक सभी का सर्वे करने का निर्देश दिए हालांकि की सत्यापन के दौरान फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कहे।