Sonbhadra News : आवास प्लस के लिए हो रहा सर्वे का बीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सभी पात्रों को आवास (पक्की छत) योजना के तहत इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे कराया जा रहा है ।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बात करते बीडीओ कोन
sonbhadra
6:17 PM, March 6, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
◆ सभी पात्रों को मिलेगा आवास की सुविधा - बीडीओ
कोन (सोनभद्र) । केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सभी पात्रों को आवास (पक्की छत) योजना के तहत इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे कराया जा रहा है । जिसके लिए ब्लाक कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर आवंटित गांवों में जाकर सर्वे का काम किया जा रहा है। कोई भी पात्र आवास के सर्वे से वंचित ना रह जाए जिसकी अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मानिटिरींग भी किया जा रहा है गुरुवार को विकास खण्ड अधिकारी कोन डा. जीतेन्द्र नाथ दुबे ने निगाई, नौडीहा, कचनरवा समेत कई गांवों में जाकर हो रहे सर्वे का स्थलीय निरीक्षण व ग्रामीणों से जानकारी लिया,और कहा कि जो भी शासन द्वारा निर्धारित आवास पात्रता की मानक में आते हो उन्हें आवास का लाभ हर हाल में दिया जायेगा। आवास दिलाने के नाम पर किसी भी बिचौलिए या कोई कर्मचारी द्वारा यदि पैसा की मांग करें तो एक रुपए भी ना दें और इसकी सूचना तत्काल मुझे अवगत कराये, सभी पात्रों को आवास की सुविधा दिया जायेगा, ग्रामीणों से अपील करते हुए अपना मोबाइल नं सार्वजनिक करते हुए आवास दिलाने के नाम पर पैसा ठगने की सुचना देने की अपील ग्रामीणों से किया। गांव गांव में बीडीओ द्वारा इस तरह की अपील से आवास के लाभार्थी गदगद हैं बीडीओ ने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत् प्रतिशत क्रियान्वयन कराना प्राथमिकता है।वहीं इस तरह की अपील सुन बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।