Sonbhadra News : बाराती-घराती आपस में भिड़े, एक की मौत
दोनों पक्षों के लड़कों में आपस में कोई बात के लिए कहा सुनी हो गयी । बात बढ़ते-बढ़ते विवाद का रूप अख्तियार कर लिया। जिसमें घरात पक्ष के किसी युवक ने बरात पक्ष के युवक विकास यादव पर वार कर दिया ।
sonbhadra
2:31 PM, April 30, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थानानान्तर्गत जोगिनी गांव में शिवशंकर यादव पुत्र तीरथ यादव के घर बीती रात मंगलवार को चंदौली जिले के लालतापुर गांव से बारात आयी थी। खुशी खुशी द्वार पूजा की रस्म पूरी हुई। गीत संगीत पूर्ण माहौल में बाराती व घराती अपने अपने कार्यों में लगे थे । जयमाल व भोजन के दौरान रात लगभग 11:20 बजे दोनों पक्षों के लड़कों में आपस में कोई बात के लिए कहा सुनी हो गयी । बात बढ़ते-बढ़ते विवाद का रूप अख्तियार कर लिया। जिसमें घरात पक्ष के किसी युवक ने बरात पक्ष के युवक विकास यादव पर वार कर दिया। विवाद बढ़ता देख किसी नें डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस व लोगों ने मामले को शान्त करा कर घायल युवक को इलाज़ के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ भेजवाया । जहाँ घायल विकास यादव को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मामला इतना उग्र कैसे हो गया किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया ।बीच बचाव करने का मौका ही नही मिला। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मामले में लोगों से पूछ ताछ की जा रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए जांच कर रही है।