Sonbhadra News:बार काउंसिल चुनाव-कल 147 अधिवक्ताओं ने किया मतदान,आज मतदान का अंतिम मौका
पहले दिन 147 अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग दुद्धी, सोनभद्र। बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु आज शुक्रवार को दुद्धी कचहरी में मतदान को लेकर दिन -भर गहमा-गहमी रही। मतदान सुबह 10 ब

sonbhadra
9:01 AM, January 31, 2026
पहले दिन 147 अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
दुद्धी, सोनभद्र। बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु आज शुक्रवार को दुद्धी कचहरी में मतदान को लेकर दिन -भर गहमा-गहमी रही। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुई जो सायं 5 बजे तक चली। पहले दिन 146 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। कल शनिवार को दूसरे दिन अंतिम मतदान होना है। दुद्धी कचहरी में लगभग 276 अधिवक्ता पंजीकृत है।सुरक्षा की दृष्टि सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी हरिकेश राम आजाद सहित अन्य पुलिस एवं पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।



