Shahjahanpur news : UGC बिल वापस ले सरकार, हिन्दू युवा संगठन उत्तर प्रदेश अ भरी हुंकार
पुवायां के राजीव चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और इसके बाद वहां से पैदल मार्च कर तहसील मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा।

shahjahanpur
7:24 PM, January 31, 2026
राहुल शुक्ला ब्यूरो
---बुद्धि शुद्धि के लिए राजीव चौक पर किया हनुमान चालीसा,सौंपा ज्ञापन
पुवायां शाहजहांपुर। शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए यूजीसी-2026 के विरोध में हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्र एवं प्रदेश संगठन मंत्री कमल दीक्षित के नेतृत्व में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए पुवायां के राजीव चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और इसके बाद वहां से पैदल मार्च कर तहसील मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा। इस दौरान ज्ञापन में बताया गया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सरकार की सहमत पर लाए गए इस बिल से हिंदू समाज आपस में बटेगा। इससे विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं में जातीय संघर्ष होने की संभावना है और बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के बजाय जात-पात का शिकार होंगे। इसलिए इस बिल को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। इस मौके पर भारी संख्या में हिन्दू युवा संगठन उत्तर प्रदेश(अ)के सदस्य मौजूद रहे।



