Sonbhadra news : बालू लदे टीपर को वन विभाग ने पकड़ा, बगैर परमिट का आरोप, वन विभाग जांच जुटा
बालू लदे टीपर को बगैर परमिट के आरोप में वन रक्षकों ने पड़कर चोपन स्थित वन विभाग कार्यालय पर पहुंचाया गया। वहीं वाहन संचालकों द्वारा टीपर को छुड़वाने के लिए दबाव बनवाने का प्रयास किया गया ।

sonbhadra
12:19 AM, July 21, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के जवाडीडांड से गुरमुरा मार्ग के बीच बालू लदे टीपर को बगैर परमिट के आरोप में वन रक्षकों ने पड़कर चोपन स्थित वन विभाग कार्यालय पर पहुंचाया गया। वहीं वाहन संचालकों द्वारा टीपर को छुड़वाने के लिए दबाव बनवाने का प्रयास किया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडांड में बालू के भंडारण स्थल से बालू लोडकर एक टीपर गुरमुरा की तरफ जा रही थी उसी दौरान जवारीडांड से गुरमुरा के बीच वन विभाग की टीम गस्त के दौरान एक बालू लदे टीपर पर शंका हुआ तो पिछा कर टीपर को रोकवाकर टीपर चालक से परमीट मांगा गया तो उसके पास मौके पर परमिट नहीं मिला जिसके उपरांत टीपर चालक समेत टीपर को वन विभाग चोपन ले जाया गया जहा टीपर के पिछे नम्बर प्लेट भी नहीं लगा हुआ है ।
वहीं टीपर संचालकों द्वारा कुछ घंटों बाद परमिट व कागजात लेकर चोपन कार्यलय पहुंच गए। और धीरे-धीरे वहां टीपर संचालकों का जमावड़ा शुरू होने लगा जिसके बाद वन विभाग पर टीपर को छुड़वाने का दबाव बनाने का प्रयास जारी हो गया।
इस संबंध वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी इंद्रजीत पाल ने बताया कि वन कर्मी द्वारा बालू लदा टीपर को पकड़ लाया जिसकी जांच की जा रही है जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।



