Sonbhadra News : पांच स्पॉन्सर फ्रेंचाइजी की तरफ से बैडमिंटन खिलाड़ियों ने किया अपना प्रदर्शन
राबर्ट्सगंज स्थित शिवाजी मिनी स्टेडियम के इंदौर बैडमिंटन कोर्ट में शिवाजी बैडमिंटन लीग का आयोजन 18 अप्रैल को किया गया ।

sonbhadra
8:03 PM, April 20, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज स्थित शिवाजी मिनी स्टेडियम के इंदौर बैडमिंटन कोर्ट में शिवाजी बैडमिंटन लीग का आयोजन 18 अप्रैल को किया गया । जिसमें जनपद के पांच स्पॉन्सर फ्रेंचाइजी क्रमश: कृष्ण मुरारी गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जेके एंटरप्राइजेज डॉक्टर प्रमोद कुमार प्रजापति लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर राबर्ट्सगंज विशाल खंडेलवाल शिवम स्वीट्स रावर्ट्सगंज संदीप सिंह चंदेल दाना पानी रेस्टोरेंट और चांदी गेस्ट हाउस विनोद धर दुबे कामाख्या इंटरप्राइजेज द्वारा बोली एवं पर्ची के आधार पर अपनी अपनी टीमों का चयन किया । सभी फ्रेंचाइजी के द्वारा कुल मिलाकर पांच-पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया । जिसमें कैटिगरी के अनुसार एक आइकन खिलाड़ी खिलाड़ी सुपर सीनियर खिलाड़ी सब जूनियर और जूनियर खिलाड़ी का चयन हुआ । जिसमें शुभम जायसवाल मुख्य बैडमिंटन कोच एवं खिलाड़ी के द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्रीकृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा मैच का उद्घाटन किया गया। जिसमें सभी फ्रेंच फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ सभी टीम के खिलाड़ी क्रमशः शुभम जायसवाल, अतुल पाठक, सुमित सिंह, सैनिक सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, प्रशांत कुमार जैन, राकेश शुक्ला, अजय अरविंद, रवि प्रकाश, प्रशांत मौर्य, देवेंद्र, सत्य प्रकाश, सुजीत गौर, निशांत, लकी यश, रवीश कुमार, संदीप, नित्य, विशेष शुभम, आयुष, अनंतेश, अभिनव एवं राज समेत सभी खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया । प्रत्येक टीम से सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर खेल में प्रतिभा किया । जिसमें लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर स्पॉन्सर्ड टीम ने 30 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया और विजेता रहे वही शिवम स्वीट्स स्पॉन्सर्ड फ्रेंचाइजी को 18 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और उपविजेता रहे शेष तीन टाइम 14-14 अंकों की बराबरी पर रहे । विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹3000 और विजेता ट्राफी एवं मैडल से सम्मानित किया गया । वहीं उपविजेता टीम को₹2000 पुरस्कार राशि और रनर ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया । मैच कोऑर्डिनेटर के रूप में वेंकटेश दुबे और अंकित जायसवाल ने सहयोग प्रदान किया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि साजिद अली सचिन जिला ओलंपिक एसोसिएशन राजेश द्विवेदी सचिन सोनभद्र बैडमिंटन एसोसिएशन एवं उपाध्यक्ष जिला ओलंपिक एसोसिएशन श्रीकृष्ण मुरारी गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोनभद्र समेत सभी फ्रेंचाइजी ओनर एवं गणमान्य मौजूद रहे। सभी लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं बधाई दी।