Sonbhadra news : बदरी मौसम और शीतलहर का कहर, अलाव बने सहारा
पिछले कई दिनों से नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है। ठंड के साथ-साथ दिन भर बदरी जैसा मौसम बने रहने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

sonbhadra
5:08 PM, December 16, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
# घने कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित
चोपन सोनभद्र। पिछले कई दिनों से नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है। ठंड के साथ-साथ दिन भर बदरी जैसा मौसम बने रहने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है, वहीं ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। घने कोहरे और शीतलहर के चलते दैनिक कामकाज पर भी असर पड़ा है। मजदूर, छोटे दुकानदार, राहगीर और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान नजर आ रहे हैं। बच्चों और वृद्धों के स्वास्थ्य को लेकर भी लोगों में चिंता बनी हुई है। मौसम की मार के कारण लोग आवश्यक कार्यों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ऐसे हालात में नगर पंचायत चोपन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई है। बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र, चौराहों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाकर ठंड से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। इससे खासकर सुबह-शाम बाहर निकलने वाले लोगों, श्रमिकों और जरूरतमंदों को राहत मिल रही है। नगर पंचायत के इस कदम की नगरवासियों ने प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि इस भीषण ठंड और कोहरे के बीच अलाव की व्यवस्था से काफी राहत मिली है। नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि ठंड का प्रकोप कम होने तक अलाव की व्यवस्था जारी रखी जाएगी, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लगातार बदलते मौसम के बीच नगर पंचायत की यह पहल जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी हुई है और आमजन को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।



