Sonbhadra News : पति के अवैध संबंध से आजिज आकर पत्नी ने दामाद के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश
गत 25 जनवरी क़ो थाना करमा में हुए वृद्ध रामनरेश यादव की हत्या का पुलिस ने आज सफल अनावरण करते हुए पत्नी व दामाद समेत छह आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाक़त्ल व मृतक का मोबाइल भी बरामद कर...

हत्या का अनावरण करते अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन)...
sonbhadra
3:36 PM, March 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । गत 25 जनवरी क़ो थाना करमा में हुए वृद्ध रामनरेश यादव की हत्या का पुलिस ने आज सफल अनावरण करते हुए पत्नी व दामाद समेत छह आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाक़त्ल व मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
ये है पूरा प्रकरण -
पुलिस लाइन सभागार में घटना का अनावरण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि "करमा थाना क्षेत्र के पथरहिया सीताबहार गाँव निवासिनी सुनीता देवी ने थाना करमा पर लिखित तहरीर दी थी कि उसके पति राम नरेश यादव (45वर्ष) क़ो शाम 6 बजे के बाद अपने घर से निकलकर खरी चुनी लेने गए थे। करीब सवा से साढ़े आठ बजे के आसपास सूचना मिली कि कोई उनके गले पर वार कर उनकी हत्या कर दिया है जिसके आधार पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई। काफी प्रयास के बाद भी कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली किंतु उक्त घटना को निरंतर मॉनीटर करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर लगे हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में थाना करमा, सर्विलांस व एसओजी की टीमें कार्य करती रहीं। इसी दौरान ग्राम वासियों में सुगबुगाहट होने लगी कि राम नरेश यादव कुसुम कोल के चक्कर में अपनी पत्नी सुनीता को प्रताड़ित करता था और इस बात के साक्ष्य भी मिलने लगे। विवेचना के दौरान मिली गवाहियों एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से पुष्ट हुआ कि घटना मृतक नरेश यादव की पत्नी सुनीता देवी ने अपने दामाद आलोक यादव को मिलाकर कुछ लड़कों को नरेश यादव की हत्या की सुपारी दी।
सभी आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे -
इस प्रकार घटना का सफल अनावरण हुआ एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल/संलिप्त अभियुक्तगणों को तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आज करमा क्षेत्र से पुलिस ने सभी आरोपियों सुनीता देवी, निवासिनी ग्राम पथरहिया सीताबहार थाना करमा, आलोक यादव पुत्र छोटू निवासी जोगिनी, संदीप कुमार पुत्र शिव कुमार हरिजन, अजीत उर्फ गोलू पुत्र नंदलाल हरिजन, अंकित कुमार पुत्र महेंद्र हरिजन निवासी केवटा थाना घोरावल और मयंक कोल पुत्र राजेंद्र कोल निवासी जोगिनी थाना घोरावल क़ो करमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर मृतक राम नरेश यादव की मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बदमाशों की मोटरसाइकिल और आलाकत्ल रॉड एवं फिरौती की राशि में से बचे रुपए 15 हजार रूपये बरामद कर लिया गया।
50 हजार रूपये में दिया था पति की हत्या की सुपारी-
मृतक की पत्नी सुनीता ने अपने दामाद के साथ मिलकर संदीप कुमार पुत्र शिव कुमार हरिजन, अजीत उर्फ गोलू पुत्र नंदलाल हरिजन, अंकित कुमार पुत्र महेंद्र हरिजन निवासी केवटा व मयंक कोल पुत्र राजेंद्र कोल निवासी जोगिनी थाना घोरावल क़ो अपने पति रामनरेश की हत्या की सुपारी दी, सौदा 50 हजार रूपये में तय हुआ। घटना क़ो अंजाम देने के बाद हत्यारों क़ो सुनीता ने अपने दामाद आलोक यादव के माध्यम से 50 हजार रूपये दिलवाया।
सर्विलांस की मदद से पकड़ में आये आरोपी -
घटना के बाद लगभग दो माह का समय बीत चुका था और हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर थे जिस पर पुलिस की भी किरकिरी हो रही थी बावजूद इसके पुलिस टीम लगी रही। सर्विलांस टीम ने ज़ब मोबाइल क़ो तलाशना शुरू किया तो सुनीता और उसके दामाद आलोक का कई अन्य लोगों के साथ लगातार बातचीत हो रही थी शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया तो उन्होंने घटना में शामिल होना कुबूल कर लिया।
विवाहेत्तर संबंध बने हत्या का कारण -
पूछताछ में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पिछले तीन साल से उसके पति राम नरेश यादव के कुसुम कोल से संबंध थे जिसको लेकर रामनरेश उन्हें और उनके बच्चों क़ो प्रताड़ित करता था। काफी समझाने के बाद जब रामनरेश नहीं माना तो उसने रामनरेश क़ो रास्ते से हटाने का मन बना लिया और अपने दामाद जोगिनी निवासी आलोक यादव से संपर्क किया। आलोक यादव ने अपने साथियों संदीप कुमार, अंकित कुमार एवं अजीत उर्फ गोलू निवासीगण ग्राम केवटा एवं मयंक कोल निवासी ग्राम जोगिनी को रामनरेश के हत्या की सुपारी 50 हजार रूपये में दिया। जिसके बाद लड़कों ने गत 25 जनवरी क़ो घटना क़ो अंजाम दिया। घटना के बाद तय राशि 50 हजार रुपए उन्हें आलोक यादव के माध्यम से उन्हें दे दिया गया। सभी बदमाशों ने भी उक्त घटना क्रम को तस्दीक किया।
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह, थाना करमा, निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, प्रभारी स्वाट मय टीम, निरीक्षक नागेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम, उप निरीक्षक आशीष सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र यादव थाना करमा शामिल रहे।