Sonbhadra News : मंत्री के बर्खास्तगी की मांग को लेकर आजाद अधिकार सेना ने सौंपा ज्ञापन
आज कलेक्ट्रेट परिसर में आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ0 शोभित कुमार सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना में तैनात एवं ऑपरेशन सिंदूर की कमान संभालने वाली कर्नल सोफिया....

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारीगण....
sonbhadra
4:07 PM, May 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज कलेक्ट्रेट परिसर में आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ0 शोभित कुमार सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना में तैनात एवं ऑपरेशन सिंदूर की कमान संभालने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा की गई अभद्र भाषा में टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए रोष प्रकट किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष डॉ0 शोभित कुमार सिंह ने कहा कि "अपने पद की गरिमा भूल चुके मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के द्वारा भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तैनात तथा पाकिस्तान के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा चलाए गए। 'ऑपरेशन सिंदूर' की कमान संभालने वाली भारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पूरे देश को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि मंत्री को तत्काल उसके पद से हटाया जाए तथा भारतीय सेना के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा भी दर्ज कराने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के चुनाव लड़ने पर सदा के लिए प्रतिबन्ध लगाया जाए।"
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से लवकुश कुमार, हरिनाथ कन्नौजिया, सावित्री देवी, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद जायसवाल शामिल रहे।