Sonbhadra News : अब तक केवाईसी नहीं कराने वाले 10 प्रतिशत परिवारों का नहीं बन सकेगा आयुष्मान कार्ड
जिले के 10 प्रतिशत आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार का आयुष्मान कार्ड अब नहीं बन सकेगा। योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जिन परिवारों में किसी भी एक सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ है, अब उनका.....

sonbhadra
2:54 PM, September 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के 10 प्रतिशत आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार का आयुष्मान कार्ड अब नहीं बन सकेगा। योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जिन परिवारों में किसी भी एक सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ है, अब उनका कार्ड नहीं बन सकेगा।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 एस0के0वर्मा ने बताया कि "उनमें अधिकांश वह लोग हैं, जो किसी न किसी कारण से जिले से काफी समय पहले पलायन कर चुके हैं। यह लोग अब खोजने पर भी नहीं मिल रहे हैं। कुछ लोगों के परिवार में अब कोई नहीं रह गया है। शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए कई बार गांवों में कैंप लगाकर कार्ड बनाने का अभियान भी चलाया जा चुका है, लेकिन जिन परिवारों के एक भी सदस्य ने अब तक एक केवाईसी नहीं कराया अब ऐसे परिवार के सदस्यों का गोल्डन कार्ड नहीं बन सकेगा। वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीपीएल सूची, अंत्योदय कार्डधारक, सीएम सूची में शामिल, श्रम विभाग में पंजीकृत व योजना से आच्छादित मजदूरों के अलावा 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।"
डीजीएम रजत मिश्रा और डीआईएसएम जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि "योजना में लाभार्थी परिवारों की संख्या 218840 है तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 960682 है। जिले के 621 गांव से लेकर नगरीय क्षेत्र में यह लाभार्थी मौजूद हैं। योजना के तहत एक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए परिवार के हर सदस्य के पास अलग-अलग गोल्डन कार्ड होना अनिवार्य है। सभी सरकारी अस्पताल के अलावा योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।"