Sonbhadra News : अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, महिला सहित तीन घायल
थाना चोपन के जवारीडाड़ क्षेत्र में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे महिला सहित तीन घायल हो गए

sonbhadra
9:37 PM, June 23, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन के जवारीडाड़ क्षेत्र में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे महिला सहित तीन घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम चोपन थाना के जवारीडाड़ क्षेत्र में एक ऑटो पर आठ लोग सवार ओबरा से खैराही, आश्रम म्योरपुर जा रहें थे कि जवारीडाड़ से आगे बढ़े ही अचनाक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कंशराम पुत्र खेलावन (65), मुन्नी पत्नी कंश राम (60), शारदा 58 पत्नी प्रदीप (58), निवासी खैराही, आश्रम, थाना म्योरपुर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 108 न0 एम्बुलेंस द्वारा चोपन सीएचसी भेजवा दिया गया और बाकी लोग अपने गंत्वय को चले गए।