Sonbhadra News : विपरीत दिशा में आ रही ऑटो और बाइक में जोरदार भीड़त, 3 गंभीर, जिला अस्पताल रेफर.
जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा इलाके में एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।

sonbhadra
11:57 PM, September 14, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के चौरा इलाके में एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में बाइक पर सवार दो लोग और ऑटो में सवार एक यात्री घायल हुए। घायल ऑटो चालक विष्णु मजदूरी करके अपने घर नडीहवा लौट रहा था। बाइक सवार दोनों व्यक्ति चोपन की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन पहुंचाया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर अर्जुन कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।