Sonbhadra News :आखिर किसके इशारे पर खुल रहे दुद्धी में सील अस्पताल, स्वास्थ विभाग के कार्य प्रणाली पर उठे सवाल ?
स्वास्थ्य विभाग और अवैध हॉस्पिटलों के साँठगांठ की बानगी देखना हो तो सीधे दुद्धी का रुख करें। यहाँ नोडल अधिकारी आते हैं हॉस्पिटल में ताला लगाकर चले जाते हैं लेकिन पीछे से उनके जाते ही-----

sonbhadra
7:32 PM, September 18, 2025
रमेश (संवाददाता)
- पिछले सप्ताह नोडल ने सील करते हुए जारी किए थे मुकदमा दर्ज कराने का आदेश
दुद्धी(सोनभद्र)। स्वास्थ्य विभाग और अवैध हॉस्पिटलों के साँठगांठ की बानगी देखना हो तो सीधे दुद्धी का रुख करें। यहाँ नोडल अधिकारी आते हैं हॉस्पिटल में ताला लगाकर चले जाते हैं लेकिन पीछे से उनके जाते ही बेखौफ़ अवैध हॉस्पिटल संचालक पुनः हॉस्पिटल का संचालन करने लगते हैं।
दुद्धी कस्बे में बिना पंजीकृत अस्पतालों का संचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। नोडल के कई बार नोटिस देने और अस्पताल सील करने के बाद भी अस्पताल संचालक अस्पताल संचालन करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ विभाग के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों की माने तो विंढमगंज रोड स्थित एक चर्चित अवैध अस्पताल पर स्वास्थ विभाग का कई बार छापा पड़ा और नोटिस थमाते हुए सील भी किया गया फिर भी न जाने किसके इशारे पर फिर अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया गया हैं। उसी तरह अमवार रोड स्थित बैंक के सामने एक गुमनाम बच्चों का एनआईसीयू का संचालन फिर शुरू हो गया हैं, जहाँ बाहर से तो बंद दिखेगा लेकिन अंडरग्राउंड एनआईसीयू का संचालन करके नवजात बच्चों के माता -पिता का शोषण करने में जुटे हुए हैं। कस्बे के प्राइवेट अस्पतालों से सेटिंग करके बच्चों को कोई न कोई बीमारी का हवाला देकर एनआईसीयू ले जाते हैं और जमकर शोषण करते हैं।लोगों का कहना हैं कि पिछले सप्ताह ही एसीएमओ /नोडल द्वारा ज़ब उक्त अस्पतालों को सील किया गया था तो आखिर किसके इशारे पर पुनः संचालन शुरू कर दिया गया. यह सवाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
वहीं विभाग से जुड़े लोगों ने दबी जुबान में यह तक बताया कि नोडल अधिकारी का भी बंद हॉस्पिटल चलाने का रेट फिक्स है, पैसा दो और हॉस्पिटल का बेखौफ़ होकर संचालन करो।
इस संबंध में एसीएमओ/नोडल गुलाब शंकर यादव के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।