Sonbhadra News : एएसपी ने एक व्यक्ति द्वारा पिपरी थाना प्रभारी पर लगाये आरोप को बताया झूठा
पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक पर एक व्यक्ति द्वारा ट्विट कर आरोप लगाए जाने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मामले को झूठा बताया है l

एएसपी कालू सिंह
sonbhadra
8:42 PM, May 2, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक पर एक व्यक्ति द्वारा ट्विट कर आरोप लगाए जाने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मामले को झूठा बताया है l अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में प्रभारी निरीक्षक पर आरोप लगाने वाले अजय पांडेय के भाई संजय पांडेय ने अपने पड़ोसी नवाब अली पर हमला करने का आरोप लगाया था जिस संबंध में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के बाद आरोपी नवाब अली को जेल भेजा गया थाl जिसके बाद पड़ोसी नवाब कई महीने तक जेल में बंद रहा जेल से छुटकर आने के बाद उसने देखा कि उसके घर में अजय पांडे द्वारा ताला लगा दिया गया है तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा लगभग 8 माह पूर्व मौके पर जाकर ताला खुलवा दिया गया उसके बाद नवाब एक बार फिर नगर छोड़कर बाहर चला गयाl 15 अप्रैल 2025 को जब वह पुन अपने घर में आया तो एक बार फिर उसके घर पर अजय पांडे के घरवालों द्वारा ताला लगा दिया गया थाl जब प्रभारी निरीक्षक द्वारा अजय पांडे से बात की गई तो उसने 25 अप्रैल को आने की बात कही मगर वह उस दिन नहीं आयाl अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अजय पांडे द्वारा समझौते के लिए प्रभारी निरीक्षक पर जो आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह गलत हैl ऐसी कोई बात प्रभारी निरीक्षक ने नहीं की हैl इस संबंध में अजय पांडे ने कहा कि उस पर चाकू से जानलेवा हमले के आरोपी नवाब पर 2 लाख रूपये बकाया है इसलिए वह कमरे में ताला लगा दिया है, अजय पांडे का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक द्वारा फोन पर उसे तमाम उल्टी सीधी बातें की गई है जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास सुरक्षित है इसलिए उसने इस संबंध में ट्वीट कर इंसाफ मांगा थाl वही मामले में शामिल नबी उल हसन उर्फ नवाब ने कहा कि वह मामले में जमानत मिलने के बाद बाहर ही रह रहा है और पड़ोसी अजय पांडे का कोई पैसा बकाया नहीं है इसके बावजूद वह मकान को कब्जा करने की नीयत से दूसरा ताला मार दिया गया है उसने मामले में उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई हैl