Sonbhadra News : भुगतान में हेरफेर और अवैध वसूली का आरोप लगा आशाओं ने किया प्रदर्शन
मंगलवार क़ो कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाँ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा की आशा कर्मियों ने भुगतान में हेरफेर और अवैध वसूली का आरोप...

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करती आशा बहुएँ....
sonbhadra
9:53 PM, April 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• आशाओं ने प्रभारी अधीक्षक और बीसीपीएम पर लगाया गंभीर आरोप
सोनभद्र । मंगलवार क़ो कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाँ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा की आशा कर्मियों ने भुगतान में हेरफेर और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए संबंधितों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी क़ो सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जानकी देवी ने बताया कि "जनपद सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाँ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा में भुगतान में हो लापरवाही बरती जा रही है। आशा कर्मियों को पोलियो, पीवी, फाइलेरिया, नसबंदी, जननी सुरक्षा, मोबाइल रिचार्ज का भुगतान नहीं मिल रहा है। यहीं नहीं क्लेम फॉर्म में कटौती की जा रही है। इस संबंध में ज़ब केंद्र अधीक्षक और बीसीपीएम से भुगतान को लेकर बात करने पर डांट फटकार व आशा पद से निकालने की धमकी मिलती है।"
महामंत्री तारा देवी ने बताया कि "प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा में राज्य बजट का भुगतान आशा बहनों का चार माह से नहीं हुआ है। संचारी का भी भुगतान नहीं मिल सका है। वही आशाओं को सीबैंक एनसीडी को पैसा नहीं मिलता है।"
आशाओं ने चेताते हुए कहा कि यदि पिछले 2024 से 2025 तक का भुगतान एक हफ्ते के अंदर हो जाता है तो ठीक नहीं तो विवश होकर आशाएँ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
इस मौके पर उपाध्यक्ष मीरा देवी, राधिका देवी, संगीता देवी, इंद्रावती, राजेश्वरी, ललिता, कमलावती, विमला, सीमा, प्रमिला, गीता, सुशीला सहित आदि आशाएँ मौजूद रही।