Sonbhadra Breaking News : अनियंत्रित टिपर की टक्कर में बाइक सवार छात्र गम्भीर, रेफर
थाना विंढमगंज अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत की घटना

सोनभद्र
12:52 PM, December 27, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह ग्राम पंचायत के सिता मोड चौराहे से चंद कदम दूरी पर एक टिप्पर व मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर में घायल मोटरसाइकिल सवार रेहान अंसारी उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम बुटवेढवा को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के पश्चात हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11:00 ग्राम पंचायत बुटबेढवा निवासी रेहान अंसारी पुत्र सलीम अंसारी अपने बाइक से स्कूल कक्षा 9 में पढ़ने हेतु कह कर निकाला था इसी बीच किसी काम से हरनाकछार ग्राम पंचायत की ओर से वापसी के दौरान सलैयाडिह ग्राम पंचायत में स्थित सीता मोड चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर झारखंड की ओर से जा रही एक टीपर में जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर के पश्चात घायल रेहान अंसारी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु लाया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर देख अन्यत्र ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने टीपर को कब्जे में कर थाने पर ले गई तथा उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए घायल के परिजनों के द्वारा प्रार्थना पत्र का इंतजार कर रही है।



