Sonbhadra News :महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता, रोमांचक मुकाबले में आर्ट्स फैकल्टी ने कामर्स फैकल्टी को 3 रनों से हराया
स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित बीआरडी राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को अन्तर संकाय क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। क्रिकेट मुकाबला आर्ट्स फैकल्टी एवं कामर्स फैकल्टी के खेला गया।

विजेता टीम को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार देते प्राचार्य व अन्य
sonbhadra
7:11 PM, March 8, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र।स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित बीआरडी राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को अन्तर संकाय क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। क्रिकेट मुकाबला आर्ट्स फैकल्टी एवं कामर्स फैकल्टी के खेला गया। मैन्च का शुभारम्भ प्राचार्य डा० राम सेवक सिंह यादव द्वारा टॉस के साथ हुआ।आर्ट्स फैकल्टी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कॉमर्स फैक्ल्टी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाया।जिसमें रेयान ने 52 रन और शुभ ने 30 रनों का योगदान दिया। बॉलिंग करते हुए कामर्स फैकल्टी की टीम की तरफ से रामबाबु ने 43 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया एवं मंयक ने 2 विकेट 39 रन देकर कर प्राप्त किया।
दूसरी पाली में आर्टस फैकल्टी की तरफ से हर्ष जौहरी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 27 गेंद पर ताबड़तोड़ 54 रन की पारी खेलकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। नित्यानन्द ने भी 11 बॉल पर 31 रन की पारी खेली। मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था अन्त में 1 बाल पर 3 रन की जरूरत थी तो बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र रामसूरत ने आखिरी गेंद पर 6 मारकर मैच जीत लिया।
मैच में क्रीड़ा सचिव राजेश भारती एवं डा. अजय कुमार व डा० विवेकानन्द ने अम्पार्यस की भूमिका निभायी। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड -हर्ष जौहरी को प्राचार्य, डा. रामसेवक सिंह यादव के हाथों दिया गया। प्राचार्य द्वारा यह भी घोषणा की गई कि एक बैट एवं एक बॉल पुरस्कार स्वरूप विजेता टीम को दिया जायेगा।