Sonbhadra News : दुद्धी में दहन होगा 51 फिट का पुतला, रावण का पुतला बनाने में जुटा जौनपुर का कारीगर
दुद्धी कस्बे की ऐतिहासिक रावण दहन की तैयारी शुरू हो गई हैं। श्री रामलीला मैदान पर मूल रूप से केराकत जौनपुर के कारीगर एकलाख रावण के पुतले को मूर्त रूप देने में जुट गए हैं। कारीगर एकलाख

दुद्धी श्री रामलीला मैदान पर रावण का पुतला बनाता जौनपुर का कारीगर एकलाख
sonbhadra
7:13 PM, September 16, 2025
51 फिट का रावण का पुतला बनाने में जुटा कारीगर
-केराकत जौनपुर के कारीगर एकलाख रावण का पुतला बनाने में जुटे
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी कस्बे की ऐतिहासिक रावण दहन की तैयारी शुरू हो गई हैं। श्री रामलीला मैदान पर मूल रूप से केराकत जौनपुर के कारीगर एकलाख रावण के पुतले को मूर्त रूप देने में जुट गए हैं। कारीगर एकलाख ने बताया कि दुद्धी की श्री रामलीला काफ़ी पुराना हैं और यहां पर कई बार मैं पुतले बनाने का काम किया हूँ, पिछले बार मैं दुद्धी नहीं आ पाया था। उन्होंने बताया कि इस बार दुद्धी में रावण दहन को और ऐतिहासिक बनाने की कोशिश कर रहा हूँ। बताया कि रावण कंकाल तैयार कर ली गई है, अब उसको मूर्त रूप देने की तैयारी में जुटे हैं। इस बार दुद्धी में रावण का 51 फिट का पुतला दहन होगा। रावण के पुतले की लम्बाई के हिसाब उसे तैयार किया जा रहा हैं ताकि रावण दहन के समय आसानी से जलाया जा सके।श्री रामलीला कमेटी के डाइरेक्टर कमलेश सिंह कमल ने बताया कि दुद्धी में श्री रामलीला मंचन 18 सितंबर से होगी जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बताया कि इस बार रावण का पुतला 51 फिट का होगा, जिसका दहन विजयदशमी के दिन 2 अक्टूबर को होना सुनिश्चित हुआ हैं।