Sonbhadra News : अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
विंध्याचल मंडल के अटल आवासीय विद्यालय स्थित गुरमुरा में शैक्षणिक सत्र 2026- 27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

sonbhadra
8:26 PM, January 11, 2026
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । विंध्याचल मंडल के अटल आवासीय विद्यालय स्थित गुरमुरा में शैक्षणिक सत्र 2026- 27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
यह प्रवेश उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे महिला कल्याण तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के लिए पात्र बच्चे आवेदन कर सकते हैं। अटल आवासीय विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार मंडल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं प्रवेश परीक्षा हेतु अपना आनलाइन आवेदन बोर्ड के वेबसाइट यूपीबीओसीडब्ल्यू डाट इन के माध्यम से अथवा क्यूआर कोड को स्कैन कर प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म संबंधित जनपदों की एन .आई.सी.वेबसाइट बीएसए कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जनपदों के श्रम विभाग के समस्त कार्यालयों समस्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों तथा अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा से प्राप्त किया जा सकता है पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र जनपदों के श्रम विभाग के समस्त कार्यालय समस्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों एवं अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में जमा किए जा सकते हैं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 जनवरी तक है प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी को निर्धारित है प्रवेश परीक्षा मिर्जापुर भदोही एवं सोनभद्र जिला के मुख्यालय में आयोजित होगी।



