Sonbhadra News : फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश बनी चैम्पियन
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय अंबेडकर स्टेडियम में रविवार को पत्रकार बनाम प्रशासन के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

sonbhadra
8:23 PM, January 11, 2026
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय अंबेडकर स्टेडियम में रविवार को पत्रकार बनाम प्रशासन के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
मैच के मुख्य अतिथि अमित कुमार सीओ ओबरा, इं. आर.के. अग्रवाल सीजीएम ओबरा, सतीश कुमार सिंह सीआईएसएफ कमांडेंट ओबरा तथा विशिष्ट अतिथि राहुल श्रीवास्तव (अध्यक्ष), रमेश सिंह यादव (उपाध्यक्ष), दिनेश सिंह (क्रीड़ा अधिकारी), तहसीलदार नरेंद्र राम व नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया।
टॉस जीतकर पत्रकार एकादश ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 106 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम 11.5 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 36 रनों पर सिमट गई।
मैच में सुरेश कुमार को बेस्ट बैट्समैन एवं शिशिर शर्मा को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। वहीं विजेता टीम के कप्तान इं. आर.के. अग्रवाल (मुख्य महाप्रबंधक ओबरा) तथा उपविजेता टीम के कप्तान भोला दुबे को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के शिशिर शर्मा, इमरान अहमद, फैजल खान, महेश अग्रवाल, अनिल, एसोसिएशन के सचिव अजीज खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



