Sonbhadra News : निजी अस्पताल के लापरवाही की भेंट चढ़ी एक और महिला, ब्लड चढ़ाने के दौरान हुई मौत
जनपद सोनभद्र में एक और जिंदगी निजी अस्पताल की मनमानी की बलि चढ़ गई, जहां के ऑपरेशन के लिए आई महिला की अस्पतालकर्मियों की लापरवाही के चलते मौत हो गई। जिसके बाद अस्पतालकर्मियों ने शव को अपने एम्बुलेंस..

sonbhadra
9:55 AM, August 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद सोनभद्र में एक और जिंदगी निजी अस्पताल की मनमानी की बलि चढ़ गई, जहां के ऑपरेशन के लिए आई महिला की अस्पतालकर्मियों की लापरवाही के चलते मौत हो गई। जिसके बाद अस्पतालकर्मियों ने शव को अपने एम्बुलेंस में भरकर परिजनों सहित जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। आक्रोशित परिजनों ने लोढ़ी चौकी के पास हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद लोढ़ी चौकी पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चेरी में रखवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, करमा थाना क्षेत्र के जोगनी निवासी मुमताज़ अपनी पत्नी नसीरा बेग़म (42वर्ष) को इलाज के लिए मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज-चंडी होटल के पास स्थित सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। नसीरा बेगम बच्चेदानी में गांठ का ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन से पूर्व जाँच में पाया कि नसीरा के शरीर में ब्लड कम है इसलिए उन्होंने ब्लड चढ़ाने की राय दी। परिजनों ने किसी तरह से ब्लड बैंक से ब्लड लाकर दिया। जिसके बाद ब्लड चढ़ाने के दौरान अचानक नसीरा की मौत हो गई। महिला के मौत के बाद अस्पताल संचालक ने शव को परिजनों के साथ जिला अस्पताल के लिए भेजवा दिया। जहाँ परिजनों ने जमकर बवाल काटा। वहीं लोढ़ी चौकी पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाबुझा कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चेरी हॉउस में रखवा दिया।
वहीं मृतका के पति मुमताज़ ने बताया कि "मंगलावार की शाम को अपनी पत्नी के बच्चेदानी की गांठ के ऑपरेशन के लिए सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहाँ डॉक्टर ने पहले ब्लड चढ़ाने को बोला। ब्लड चढ़ाने के दौरान लापरवाही के कारण आज भोर में उसकी पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद शव और उनलोगों को जबरन एम्बुलेंस में भरकर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। ब्लड चढ़ाने के दौरान मौके पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था बार-बार कहने पर स्टाप द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए कहा गया मर जाएगी तो मर जाए लेकिन डॉक्टर रात में नहीं आएंगे। भोर में नसीरा की मौत हो गई।"
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "मामले की शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।"