Sonbhadra News : धान क्रय केंद्र पर पोर्टल बंद होने से आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
धान खरीद के अंतिम दौर में सहकारी समितियों पर पोर्टल बंद होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसानों ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज प्रथम, रॉबर्ट्सगंज द्वितीय, मंडी समिति, मारकुण्डी, शाहगंज, मधुपुर......

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते किसान....
sonbhadra
1:06 PM, January 16, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । धान खरीद के अंतिम दौर में सहकारी समितियों पर पोर्टल बंद होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसानों ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज प्रथम, रॉबर्ट्सगंज द्वितीय, मंडी समिति, मारकुण्डी, शाहगंज, मधुपुर और रामगढ़ सहित जिले के सभी सहकारी समितियों के धान क्रय केंद्रों पर वे अपनी उपज बेचने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं, लेकिन क्रय केंद्र प्रभारी यह कहकर धान खरीदने से मना कर रहे हैं कि शासन द्वारा पोर्टल बंद कर दिया गया है।
किसानों का कहना है कि पिछले सोमवार से ही पोर्टल बंद होने के कारण बड़ी संख्या में किसानों का धान अब तक नहीं बिक पाया है। कई किसानों ने कर्ज लेकर खेती की है, ऐसे में धान की बिक्री न होने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि शासन स्तर पर कोई स्पष्ट निर्देश न होने और पोर्टल बंद होने की मार सीधे किसानों पर पड़ रही है, जो सरासर अन्याय है।
किसानों ने सवाल उठाया कि जब शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीद की घोषणा की गई है, तो फिर पोर्टल बंद कर किसानों को क्यों परेशान किया जा रहा है। यदि समय रहते पोर्टल नहीं खोला गया और धान की खरीद शुरू नहीं हुई, तो किसानों की उपज खराब होने का भी खतरा बना हुआ है।
आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया और उनकी उपज का विक्रय नहीं हुआ, तो वे मजबूरन जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी उपज रख धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पोर्टल चालू कराकर सभी सहकारी समितियों पर धान की निर्बाध खरीद सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
इस दौरान कैथी निवासी धीरज कुमार पाण्डेय, मारकुण्डी निवासी मनीराम यादव, उमरी कला निवासी धर्मेंद्र कुमार, लसडी कला निवासी लवकुश पटेल, मारकुण्डी निवासी संकठा सिंह यादव, मारकुण्डी निवासी अमरेश यादव, विजेंद्र नाथ यादव, अक्छोर बच्चा लाल चौहान, पइका निवासी राजेंद्र शर्मा, अक्छोर निवासी हरिनंदन चौहानसहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।



