Shahjahanpur news : कोर्ट के आदेश पर नवनिर्मित हाईवे से हटाया गया अतिक्रमण,बिल्डिंग पर गर्जा बुल्डोजर
नवनिर्मित नेशनल हाईवे 731 पर कुसमा के पास कोर्ट के आदेश पर एनएचआई की टीम व राजस्व टीम व पुलिस बल ने हाईवे से अतिक्रमण को हटाया।

shahjahanpur
7:12 PM, January 16, 2026
राहुल शुक्ला ब्यूरो
एनएचआई, राजस्व टीम, पुलिस बल रहा मौजूद
खुटार शाहजहांपुर। शुक्रवार को शाहजहांपुर खुटार नवनिर्मित नेशनल हाईवे 731 पर कुसमा के पास कोर्ट के आदेश पर एनएचआई की टीम व राजस्व टीम व पुलिस बल ने हाईवे से अतिक्रमण को हटाया। गांव कुसमा के पास हाईवे की सीमा में उत्तराखंड प्रांत के रुद्रपुर निवासी धर्मवीर मित्तल की बिल्डिंग बनी है। जो हाइवे की सीमा में है। मित्तल को कृषि योग्य भूमि का मुआवजा दिया गया था। लेकिन वह कमर्शियल जमीन का मुआवजा मांग रहे थे। जिसके लिए उन्होंने कोर्ट की शरण ली। हाई कोर्ट ने हाइवे से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। लेकिन धर्मवीर मित्तल ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। हाई कोर्ट द्वारा स्टे की भी समय सीमा समाप्त हो चुकी थी। जिसके बाद संयुक्त टीम ने बुलडोजर से बिल्डिंग ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। उसके बाद राजाराम व ओमकार वर्मा खेत में गेहूं की फसल जेसीबी से रौंद कर भूमि को भी खाली कराया गया। जिसका मुआवजा खेत स्वामी को नहीं मिला है। अधिकारियों ने जल्द ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद बंडा रोड पर एक भाजपा नेता की भूमि की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बारी आई तो अफसर ने पैमाइस के नाम पर खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसकी लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
इस दौरान नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी, राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र, हल्का लेखपाल गौतम कुमार, हाईवे के भूमि अधिग्रहण अधिकारी यशवंत सिंह,हाईवे कस्लटेंट टीम के अनवर अली टीम लीडर उपेंद्र कुमार सिंह, आर ई अमरेंद्र नारायण बी ई सहित थाना प्रभारी ओमवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।



