Sonbhadra News : अपने शीर्ष नेताओं के पुतला फूंके जाने से नाराज कांग्रेसियों पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल, कहा- पुतला दहन में शामिल लोगों पर हो कार्यवाही
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर बढ़ौली चौराहा पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए उन लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की।

पहली तस्वीर- पुतला दहन के समय खड़ी पुलिस, दूसरी तस्वीर- प्रदर्शन करते कांग्रेसी
sonbhadra
4:00 PM, April 19, 2025
शान्तनु कुमार/राहुल सिंह
★ कांग्रेसियों ने कहा पुतला दहन के वक्त पुलिस खड़ी होकर देखती रही तमाशा
★ जिलाध्यक्ष ने कार्यवाही के लिए एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
★ एएसपी को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र । नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शुक्रवार को जिस तरीके से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बरौली चौराहे पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला और पुलिस खड़ी होकर तमाशा भी बनी रही, उसके विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर बढ़ौली चौराहा पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए उन लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की, जिन लोगों ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी का खुलेआम पुतला फूंका है और पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रही ।कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ का कहना है कि एक तरफ भाजयुमो के कार्यकर्ता पुतला फूंक रहे थे और दूसरी तरफ पुलिस खड़ी होकर पुतला दहन में उनके साथ देती रही । प्रशासन कर रवैया यह साबित करता है कि वह किस तरह से गलत का साथ दे रही है और कानून व्यवस्था को बिगड़ने का काम कर रही है । कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करते हुए भाजपा के शीर्ष नेताओं का पुतला पहुंचने का काम करेगी, चाहे प्रशासन इसके लिए उन पर कोई भी कार्यवाही करें वे झेलने को तैयार है लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे । उन्होंने कहा कि योगी सरकार और मोदी सरकार कांग्रेस पर 70 साल काम न करने का आरोप लगाती है लेकिन यह जनता तय करें कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने देश को जो दिया है वह मोदी सरकार उन हैं संस्थाओं को पिछले 10 सालों में बचने का काम किया है । उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है, मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा । अब किसी भी कार्यवाही से अब कांग्रेसी पीछे हटने वाले नहीं है । उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह को सोपा गया है और उनसे मांग की गई है कि उन सभी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करें जो पुतला दहन में शामिल थे ।
कुल मिलाकर सोनभद्र में एक बार फिर भाजपा व कांग्रेस के नेता आमने-सामने देखे जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से शुक्रवार को बढ़ौली चौराहे पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन के समय पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रही, यह कहीं न कहीं विपक्ष को कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने का मौका मिल गया ।