Sonbhadra News :हापुड़ में लेखपाल आत्म हत्या मामले को लेकर आक्रोशित लेखपालों ने दुद्धी तहसील में दिया एक दिवसीय धरना, सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल पर कार्यवाही से क्षुब्ध लेखपाल सुभाष मीणा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली । एक किसान ने मृतक लेखपाल पर रिश्वत का आरोप लगाया था, जि

sonbhadra
8:46 PM, July 14, 2025
दुद्धी, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल पर कार्यवाही से क्षुब्ध लेखपाल सुभाष मीणा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली । एक किसान ने मृतक लेखपाल पर रिश्वत का आरोप लगाया था, जिसके बाद डीएम ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था । दुद्धी तहसील परिसर में दुद्धी लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी निखिल यादव को ज्ञापन सौंपा।लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हापुड़ में लेखपाल के खिलाफ शिकायत आने पर बिना जांच के लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया जो सही नहीं था बिना जांच के कार्यवाही अमल में लाना उचित नहीं ठहराया जा सकता । बिना जांच के कार्यवाही होने से क्षुब्ध लेखपाल सुभाष मीणा ने आत्महत्या कर ली । दुद्धी लेखपाल संघ ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान लेखपाल अरुण कुमार,महेंद्र यादव मकबूल आलम, रमेश मिश्रा, लाल बाबू ,मुकेश गुप्ता, संतोष यादव,अलाउद्दीन, पंकज चौबे, नवनीत कुमार, अमरजीत, अशोक सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।