Sonbhadra News : वाराणसी में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज सोनभद्र एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं मे उबाल आ गए, इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही थी, सोमवार की रात 11.30 बजे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष को रावर्टसगंज कोतवाल पुलिस गिरफ्तार कर लिया।

sonbhadra
8:03 PM, January 13, 2026
शान्तनु कुमार
सोनभद्र। मनरेगा योजना को कमजोर करने और महात्मा गॉंधी जी के नाम को हटाने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी द्वारा वाराणसी में विरोध प्रदर्शन के दौरान योगी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा वरुण चौधरी के साथ धक्का-मुक्की कर उनके साथ मारपीट की गई।
इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं मे उबाल आ गए, इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही थी, सोमवार की रात 11.30 बजे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गणेश विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता और आकाश गौतम को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर लिया, इसकी जानकारी लगते ही कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा कोतवाली मे शुरू हो गया l
कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्र ने कहा कि बीजेपी सरकार बौखलाहट मे एनएसयूआई के नेताओ को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, बीजेपी सरकार मे छात्रों, नौजवानों, किसानो, दलितों पिछड़ों की आवाज को दबाया जा रही हैI एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं डरने वाले नहीं है l
एनएसयूआई प्रदेश सचिव गणेश विश्वकर्मा और जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार डरी हुई है, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं जनता, छात्रों नौजवानों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ धक्का मुक्की करना लोकतंत्र की हत्या है l
इस दौरान पीसी सी सदस्य आशुतोष दुबे, कॉंग्रेस नेता सत्यम मिश्रा, मनोज मिश्रा, सिराज अहमद, अजित शुक्ला, सूरज बर्मा, प्रांजल श्रीवास्तव, सहित तमाम कॉंग्रेस नेता मौजूद रहे l



