Sonbhadra News : एजुकेटर भर्ती के विरोध में आंगनबाड़ियों ने खोला मोर्चा, जुलुस निकाल सौंपा ज्ञापन
ऑनलाइन काम करने तथा एजुकेटर भर्ती के विरोध में बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने संयुक्त मोर्चा की अध्यक्ष प्रतिमा देवी के नेतृ़त्व में लोढ़ी स्थित हनुमान मंदिर से पैदल मार्च (जुलूस) निकाला...

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ती....
sonbhadra
9:11 PM, May 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । ऑनलाइन काम करने तथा एजुकेटर भर्ती के विरोध में बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने संयुक्त मोर्चा की अध्यक्ष प्रतिमा देवी के नेतृ़त्व में लोढ़ी स्थित हनुमान मंदिर से पैदल मार्च (जुलूस) निकाला। जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सौंपे ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ऑनलाइन काम कराने का विरोध की साथ ही वर्षो से लंबित मांगें पूरा करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष प्रतिमा देवी ने कहा कि "जनहित की अति महत्वपूर्ण समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) की आंगनबाड़ी कर्मचारी रीढ़ तथा मूल जमीनी कार्यकर्ता हैं। इसको शुरू हुए इस वर्ष 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आंगनबाड़़ी कार्यकत्रियों ने एजुकेटर भर्ती, ऑनलाइन काम कराने का विरोध किया।"
संगठन सचिव विभा सिंह ने कहा कि "यह स्थिति बेहद निराशाजनक व अन्याय पूर्ण है। जिन महिला कर्मचारियों ने विपरीत सामाजिक परिस्थितियों व कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने जीवन के 30-40 वर्ष समाज के सबसे कमजोर, गरीब, शोषित-पीड़ित, वंचित तबके के गर्भवती-धात्री महिलाओं, बच्चों की सेवा में व्यतित किए। देश को पोलियो मुक्त किया, कोरोना महामारी में जीवन जोखिम में डालकर गरीब, बीमार लोगों की सेवा कर फ्रंट लाइन वर्कर का तमगा पाया। उन्हें बिना कोई फंड, पेंशन, एकमुश्त धनराशि दिए आंखों में आंसू लिए विदा किया जा रहा है।"
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने चोपन सीडीपीओ के विरुद्ध भी मोर्चा खोल दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का अपमान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और यदि सीडीपीओ के विरुद्ध जिला कार्यक्रम अधिकारी कड़ी कार्यवाही नहीं करते हैं तो संगठन आंदोलन करने क़ो बाध्य होगा। ऐसे अधिकारी ब्लॉक में तो क्या जिले में भी रहने लायक नहीं है।
इस दौरान शशि, किरण, विंध्यवासिनी, सावित्री देवी, माया सिंह, रीता देवी, बबिता, उर्मिला, रेखा, दुर्गावती, पुनीता, सोनी जायसवाल, मनोरमा, माधुरी, शकुन्तला, रानी, कलावती, मीना, सुनीता, जानकी आदि शामिल रही।