Sonbhadra News : पुलिस कस्टडी से रायफल छीनकर भाग रहे दुष्कर्म आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली
सबूतों के बरामदगी के समय पुलिस की राइफल छीन कर भागते समय हुई मुठभेड़ में पुलिस की फायरिंग में दुष्कर्म के आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

ऊपर घायल दुष्कर्म आरोपी एवं नीचे बाएं सीओ पिपरी अमित कुमार
sonbhadra
10:54 AM, April 24, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेनुकूट (सोनभद्र) । पिपरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी द्वारा दुष्कर्म करते समय पहने गये कपड़ों व अन्य सबूतों के बरामदगी के समय पुलिस की राइफल छीन कर भागते समय हुई मुठभेड़ में पुलिस की फायरिंग में दुष्कर्म के आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बुधवार को थाने पर तहरीक देकर बताया कि उसका दामाद सूरत में रहकर कमाता है। विगत चार महीनों से उसकी बेटी अपने 11वर्षीय पुत्री के साथ हमारे घर में रह रही थी। बुधवार की शाम लगभग 4 बजे उसकी 11वर्षीय नातिन घर में दिखाई नहीं दे रही थी, तब वह और हमारी बेटी उसे खोजने लगे। थोड़ी देर बाद पास के एक मकान से नातिन के रोने की आवाज आ रही थी। जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा वह विनोद साव उर्फ मुन्ना के कमरे में रो रही थी व दरवाजा बंद था । हम लोगों ने दरवाजा पीटना शुरू किया तब मंजर खान पुत्र कलाम खान निवासी पिपरी थाना क्षेत्र अपने अस्त-व्यस्त कपड़ों को सही करते हुए घबराया हुआ दरवाजा खोलकर भाग गया। पीड़िता की नानी व उसकी मां अंदर जाकर देखा तो नातिन बिना कपड़े के नग्न अवस्था में पड़ी रो रही थी, पूछने पर उसके द्वारा बताया कि मंजर उपरोक्त ने उसकी मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने फौरन इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि जांच में लगी पुलिस टीम ने रात भर आरोपी से घटना के समय पहने गए कपड़ों के बारे में पूछती रही लेकिन वह नहीं बताया। गुरुवार सुबह उसने बताया कि वह अपने कपड़ो को खाड़पाथर के पास छिपाया है। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर मौके पर पहुंची और कपड़े को बरामद कर वापस लौटने लगी। तभी वापस लौटतै समय आरोपी ने एक कांस्टेबल की रायफल छीनकर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग का प्रयास करने लगा । तभी पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को इलाज के लिए म्योरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस टीम द्वारा इस मामलें में अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।