Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थिति में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की जलकर मौत, पास में जल रहा था अलाव
थाना चोपन अंतर्गत पनारी गांव के टोला चैना में बीती रात घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में जल कर मौत हो गयी।

sonbhadra
5:26 PM, December 16, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन अंतर्गत पनारी गांव के टोला चैना में बीती रात घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में जल कर मौत हो गयी।
जानकारी मुताबिक बीती रात को चोपन थाना अंतर्गत पनारी गांव के चैना टोला क्षेत्र में एक घर के बरामदे में चारपाई पर गहरी नींद में सो रहे चैना टोला पनारी गांव निवासी बलिराम लगभग 70 वर्ष पुत्र बिरजू संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलकर मौत हो गई।
मृतक की पत्नी बबनी देवी और बेटा मुरारी ने बताया कि रात को खाना खाकर लगभग 10 बजे घर के बरामदे में चारपाई पर सोने चले गए और चारपाई से कुछ दूरी पर अलाव जला हुआ था। वह हर रोज जाकर पहले आग तापते थे फिर वह सो जाते थे । फिर अज्ञात कारणों से कैसे उनके चारपाई में आग लग गई यह जानकारी नहीं हो पा रहा है और पिता जी का आधा से अधिक हिस्सा जल गया और चारपाई रजाई गद्दा भी जलकर राख हो गया। जब उन्हें जानकारी हुई तब तक उनकी मौत हो चुकी थी ।
मामले की सूचना परिजनों द्वारा चोपन पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दिया गया ।
सूचना पर पहुंचे चोपन थाना हल्का उप निरीक्षक रामफेर यादव ने बताया कि बलिराम बीती रात चारपाई के पास आग तापने के बाद सो गए। किसी कारणवश आग की चिंगारी से चारपाई में आग पकड़ लिया जिससे बलिराम की मृत्यु हो गई । इस दौरान बचाने के प्रयास में पहुंची मृतक की पत्नी बबनी देवी भी मामूली रूप से झुलस गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए भेज दिया गया ।



