Sonbhadra News : रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच बढ़ा
गाड़ी सं. 18611 रांची- बनारस एक्सप्रेस एवं दिनांक 02.07.25 से बनारस से खुलने वाली गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को 06 शयनयान श्रेणी कोचों के स्थान पर अब 07 शयनयान श्रेणी कोचों के साथ चलाया

sonbhadra
7:00 PM, June 30, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु दिनांक 01.07.25 से रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18611 रांची- बनारस एक्सप्रेस एवं दिनांक 02.07.25 से बनारस से खुलने वाली गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को 06 शयनयान श्रेणी कोचों के स्थान पर अब 07 शयनयान श्रेणी कोचों के साथ चलाया जाएगा । जिसके परिणामस्वरूप तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे | यह जानकारी मोहम्मद इकबाल
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई|