Sonbhadra News : मछली हैचरी फार्म पर चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद
थाना चोपन के गुरमुरा स्थित एक मछली हैचरी फार्म पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । चोरों ने लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ करते हुए मौके से फरार हो गए ।

sonbhadra
11:35 PM, December 13, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन के गुरमुरा स्थित एक मछली हैचरी फार्म पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । चोरों ने लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ करते हुए मौके से फरार हो गए । गार्ड के द्वारा चोरी के संबंध में चोपन पुलिस को तहरीर दिया गया है।
थाना चोपन के गुरमुरा क्षेत्र स्थित मां अमिला मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र पर तैनात गार्ड कमला गोड़ ने शनिवार को चोपन पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि शुक्रवार की रात करीब 11:00 बजे के आसपास तीन-चार व्यक्ति आये एवं हैंचरी पर रखे तीन बड़े हन्डी,जाल 4 पीस कुर्सी, 2 पीस समर सेबल का कापर का केवल, 100 मी० पैनल सोलर का वायर पूरे सेट का कापर
तार एवं साइकिल एवं बड़ा भगौना, बाल्टी, जैकेट कपड़ा सारा सामान कीमत करीब एक लाख रूपये का सामान चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया प्रार्थी को सुबह जानकारी हुई तो फार्म के मैनेजर राजाराम को अवगत कराया गया तो राजाराम द्वारा सीसीटीवी की फुटेज चेक करने पर पता चला कि शुक्रवार की रात 11 बजे चोरी हुई है जो चोरी की वारदात और चोरी करने वालों की तस्वीर वीडियो सीसीटीवी के कैमरे में कैद है । जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को और थाना चोपन पुलिस को मौखिक सूचना देने के बाद गार्ड द्वारा लिखित तहरीर देकर चोपन पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है ।
मामले में थाना प्रभारी चोपन कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि चोरी के संबंध में तहरीर मिली है जिसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी ।



