Sonbhadra News : 'सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक' की थीम पर आयोजित हुई एड्स जागरूकता कार्यशाला
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में आज एचआईवी के प्रति जागरूकता लाने के लिए "सुरक्षा से संपूर्ण सुरक्षा तक" की थीम पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में वक्ताओं ने एचआईवी से बचाव के प्रति लोगों..

sonbhadra
9:28 PM, November 29, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में आज एचआईवी के प्रति जागरूकता लाने के लिए "सुरक्षा से संपूर्ण सुरक्षा तक" की थीम पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में वक्ताओं ने एचआईवी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। एचआईवी की जांच और उसके संक्रमण के साथ भी स्वस्थ जीवन जीने की जानकारी दी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 एस0के0 सिंह ने कहा कि "एचआईवी से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। असुरक्षित यौन संबंधों के अलावा भी इससे संक्रमित होने के कई कारण हैं। ऐसे में इसकी जानकारी हर किसी को होनी चाहिए। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।"
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ0 बी0सागर ने कहा कि "प्रारंभिक लक्षण दिखते ही एचआईवी की जांच कराएं। इसकी जांच और संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। इसे छिपाएं नहीं, बल्कि जागरूक होकर जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाएं।"
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार, डॉएसएस पांडेय, डॉ0 आर0जी0 यादव, डॉ0 जी0एस0 यादव, उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के क्लस्टर के जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 रोहित पांडेय, नागेंद्र मणि मिश्रा, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र से वरिष्ठ परामर्शदाता सुनील कुमार श्रीवास्तव, मयंक पांडेय, सुनीता पांडेय, अशोक कुमार सिंह, वाचस्पति मिश्रा, राहुल पाण्डेय, पुष्पेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।