Sonbhadra News : सिंदुरिया में कृषि निवेश मेला गोष्ठी आयोजित, किसानों को फसल बीमा और नवीनतम कृषि पद्धतियों की जानकारी मिली
मंगलवार को चोपन स्थित किसान कल्याण केंद्र सिंदुरिया में कृषि निवेश मेला गोष्ठी एवं विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया।

sonbhadra
9:52 PM, December 30, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र)। मंगलवार को चोपन स्थित किसान कल्याण केंद्र सिंदुरिया में कृषि निवेश मेला गोष्ठी एवं विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिंदुरिया के पूर्व प्रधान रामनारायण पांडे, प्रगतिशील कृषक शर्मा प्रसाद तिवारी और राजकुमार तिवारी सहित 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि की नवीनतम पद्धतियों और रबी फसलों की समय पर बुवाई के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। बीज गोदाम प्रभारी रंजीत प्रजापति ने इस विषय पर विस्तार से बताया। सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा, डॉ. राम कैलाश ने फसल सुरक्षा, पोषक तत्व प्रबंधन, भूमि जांच और कीटनाशकों एवं दवाओं के सही समय पर प्रयोग तथा उनकी उपलब्धता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, विकास पांडेय ने किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें आशीष पाठक (एटीएम), शिवदत्त पांडे (बीटीएम) और भुवनेश्वर प्रसाद (एटीएम) शामिल थे। गोष्ठी का सफल आयोजन और संचालन राजकीय बीज भंडार चोपन के प्रभारी विपिन शर्मा द्वारा किया गया। यह गोष्ठी सिंदुरिया, वर्दियां, महलपुर, सेमिया, घोरिया, नेवारी, टापू, चंदौली, घटिहटा और आग़ोरी सहित विभिन्न गांवों के किसानों के लिए लाभकारी रही।



