Sonbhadra News :......फिर मरीज क़ो बरगलाकर प्राइवेट अस्पताल ले गए 'मरीज माफिया', वीडियो वायरल
जिला अस्पताल और 100 शैय्या मातृ एवं शिशु विंग में एक बार फिर मरीज माफियाओं ने अपना नेटवर्क फैला दिया है। मरीजों को लूटने की मंशा से शहर में संचालित निजी अस्पतालों के दलाल जिला अस्पताल और 100 शैय्या...
sonbhadra
11:33 PM, January 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिला अस्पताल और 100 शैय्या मातृ एवं शिशु विंग में एक बार फिर मरीज माफियाओं ने अपना नेटवर्क फैला दिया है। मरीजों को लूटने की मंशा से शहर में संचालित निजी अस्पतालों के दलाल जिला अस्पताल और 100 शैय्या मातृ एवं शिशु विंग के आस-पास किसी मरीज का तीमारदार बनकर घूमते दलाल गंभीर मरीजों के परिजनों को मददगार बनकर झांसे में लेते हैं और तुरंत ही बाहर से एंबुलेंस मंगाकर निजी अस्पताल भेज देते हैं। तीन-चार दिन में सारा पैसा गंवाने के बाद मरीज को गंभीर हालत में ही छोड़ देते हैं। इसके बाद परिजन फिर जिला अस्पताल में मरीज भर्ती कराने के लिए गिड़गिड़ाते हैं।
जिले में संचालित निजी अस्पताल प्रबंधक अपनी दुकानदारी चलाने के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों पर डोरे डालने लगे है। अस्पताल के एजेंट मरीजों को उपचार के नाम पर लूटने के लिए सरकारी अस्पताल के आस-पास चक्कर काटते हुए आसानी से दिख जाते हैं और मौका पाते ही मरीजों को अपनी बातों में उलझाकर निजी अस्पताल ले जाते हैं, जहां इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलते है।
बेहतर इलाज के नाम पर निजी एम्बुलेंस से भेज दिया प्राइवेट अस्पताल -
ऐसे ही एक मामले का वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि कैसे एक मरीज माफिया 100 शैय्या मातृ एवं शिशु विंग से मरीज क़ो रेफर कराकर निजी एम्बुलेंस से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जा रहा है।
जिला अस्पताल में स्थापित पुलिस चौकी की सक्रियता पर पर उठे सवाल -
यह पहली बार नहीं है, जब मरीज माफिया सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को अपनी बातों में उलझाकर निजी अस्पताल ले जाते हैं। इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं, जहां गरीब मरीजों से इलाज के नाम बरगलाकर प्राइवेट अस्पताल भेज दिया जाता हैं। वहीं आए दिन मरीजों क़ो बरगलाकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने के मामले सामने आने के बाद अब जिला अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी कोई मरीज माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं करना कहीं न कहीं पुलिस चौकी की सक्रियता पर सवाल खड़ा हो रहा है साथ ही चौकी पुलिस की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
सीएमओ बोले मरीज माफियाओं के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही -
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "उन्होंने पूर्व में प्राइवेट एम्बुलेंस क़ो जिला अस्पताल परिसर में घुसने पर बैन कर दिया था साथ ही कई एम्बुलेंस के विरुद्ध कार्यवाही भी की गयी थी लेकिन एक बार फिर मरीज माफियाओं की सक्रियता नजर आ रही है। ऐसे में वह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, जिला अस्पताल के सीएमएस से बात करेंगे कि वह परिसर में लगातार चक्रमण करते रहे और निजी एम्बुलेंस के साथ साथ संदिग्ध व्यक्तियों क़ो भी पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही करें।"