Sonbhadra news : पैसठ साल की प्रतीक्षा के बाद कोरट लैम्पस हुआ सक्रिय
सहकारिता विभाग के अथक प्रयास और क्षेत्रीय किसानो के सहयोग से कोरट लैम्पस मे आधी सदी बाद आज मंगलवार को उर्वरक वितरण शुरू हो गया।

sonbhadra
6:32 PM, November 18, 2025
राकेश चौबे
* कोरट लैम्पस मे उर्वरक वितरण प्रारंभ होने से क्षेत्रीय किसानो मे हर्ष
मारकुंडी सोनभद्र । अंततः किसानो की आशायें फलीभूत हुईं ।सहकारिता विभाग के अथक प्रयास और क्षेत्रीय किसानो के सहयोग से कोरट लैम्पस मे आधी सदी बाद आज मंगलवार को उर्वरक वितरण शुरू हो गया। इससे कोरट समिति के अंतर्गत आने वाली आठो ग्रामपंचायतो मे उत्सव जैसा माहौल दिखा।
उल्लेखनीय है कि 1960 मे स्थापित कोरट लैम्पस मे आज तक उर्वरक वितरण नही शुरू हो सका था। बार बार के प्रयासो के बाद भी वही ढाक के तीन पात रहे।
सहायक आयुक्त एवं सहायकनिबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दिशा मे कोरट को सक्रिय करने हेतु विशेष प्रयास किए गये। कोरट मे 100 मीट्रिकटन क्षमता का गोदाम मार्च 2024 मे बनकर पूर्ण हुआ जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विगत शनिवार 15 नवंबर को किया गया। इसके तुरंत बाद
सहकारिता विभाग ने समिति मे 300 बोरी डीएपी तथा 300 बोरी यूरिया उपलब्ध कराई। आज समिति के सचिव रामअनंत द्वारा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे तथा अन्य संचालको की उपस्थिति मे किसानो को यूरिया और डीएपी का वितरण किया गया।
सचिव ने बताया कि समिति की बैलेंसशीट बन गई है और आज उर्वरक व्यवसाय शुरू हो जाने की वजह से स्टाक और वितरण रजिस्टर भी बना लिया गया है।
सहायक आयुक्त सोनभद्र देवेंद्र सिंह ने सचिव तथा अधीनस्थ अधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि किसान और सहकारी समिति एक दूसरे की पूरक है।किसानो के कल्याण मे ही समिति का अस्तित्व सार्थक होता है।किसी भी समिति कि निष्क्रियता विभाग के माथे पर कलंक के समान है।हमारा प्रयास है हर समिति पर उर्वरक की कभी कोई कमी न हो।इसी परिप्रेक्ष्य मे हमारी कोशिश अधिक से अधिक नई समितियो के गठन की भी है कि दूरस्थ क्षेत्रो के किसानो को भी उनके नजदीक ही सहकारी समिति की सुविधाये उपलब्ध कराई जा सकें।



