Sonbhadra News : कूलर बना 'यमदूत', मासूम समेत दो की ली जान
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली में मंगलवार की शाम कूलर में करेंट उतरने से मासूम और उसकी बड़ी माँ की मौत हो गई। बड़ी माँ मासूम भतीजे को बचाने में खुद भी करंट की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी....

जिला अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लेते सीओ सीटी रणधीर मिश्रा.....
sonbhadra
7:08 AM, September 10, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• मासूम को बचाने के चक्कर में बड़ी मां की भी मौत
• राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली मोहाल की घटना
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली में मंगलवार की शाम कूलर में करेंट उतरने से मासूम और उसकी बड़ी माँ की मौत हो गई। बड़ी माँ मासूम भतीजे को बचाने में खुद भी करंट की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित पुरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली मोहाल वार्ड छह निवासी 43 वर्षीय नीतू चौबे पत्नी राजू चौबे मंगलवार की शाम लगभग पौने सात बजे घर में काम कर रही थी। इसी दौरान उनका भतीजा पांच वर्षीय ध्रुव पुत्र आनंद चौबे घर में खेलते खेलते वह कूलर के पास पहुंचा। कूलर चल रहा था, जैसे ही उसने कूलर को छुआ वह करंट की चपेट में आ गया। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर उसकी बड़ी मम्मी नीतू चौबे दौड़कर उसे बचाने के लिए गई। उन्होंने बच्चे को जैसे ही पकड़ा खुद भी करंट की चपेट में आ गई। जब घर के अन्य सदस्यों की निगाह उनके उपर पड़ी तो उन्होंने तत्काल कूलर का तार निकाला। तब तक दोनों अचेत हो गए थे। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। निजी अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों मृत लाया घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में भी डाक्टरों ने दोनों को जांच के बाद मृत लाया घोषित कर दिया। महिला और भतीजे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल रहा।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में परिजनों और क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्र, क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह और लोढ़ी चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। उधर घटना की जानकारी होने पर घोरावल विधायक अनिल मौर्य, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अजीत चौबे, धर्मवीर तिवारी, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, कमलेश चौबे, संदीप मिश्रा, अविनाश शुक्ला, रविंद्र पाठक, अतुल चौबे समेत भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। उधर रात में ही डीएम बद्रीनाथ सिंह के आदेश पर शवों का पोस्टमार्टम करा परिजन रात में शव को अंतिम संस्कार के लिए लकर चले गए।