Sonbhadra News : एसडीएम के आश्वासन के बाद कुछ विस्थापितों ने कनहर डूब क्षेत्र खाली किया
कनहर बांध के डूब क्षेत्र भिसूर से शुक्रवार को विस्थापित रामनेवाज पुत्र गनपत ने डूब क्षेत्र खाली कर भीसूर जंगल के पास झोपड़ी डालकर शरण ले लिया ।

sonbhadra
9:41 PM, July 18, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । कनहर बांध के डूब क्षेत्र भिसूर से शुक्रवार को विस्थापित रामनेवाज पुत्र गनपत ने डूब क्षेत्र खाली कर भीसूर जंगल के पास झोपड़ी डालकर शरण ले लिया । विस्थापित रामनेवाज ने बताया कि गुरुवार को दुद्धी उपजिलाधिकारी व सिचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर विस्थापन पैकेज दे दिया जायेगा, आप लोग अपना मकान यहाँ से हटा लीजिए । जिस पर भीसूर के विस्थापित रामनेवाज ने एसडीएम को बताया कि पिछले वर्ष भी बरसात से पहले हटा कर भीसूर स्कूल में रखा गया था और दस दिनों में पैकेज देने की बात कही गई थी लेकिन एक वर्ष तक पैकेज नही दिया गया, जिस पर उपजिलाधिकारी ने दो से तीन दिनों मे पैकेज देने का आश्वासन दिया है ।